-->

How to Passing Entry of All Vouchers in Tally (Hindi)

How to Passing Entry of All Vouchers in Tally (Hindi)

F6 Receipt Voucher→
राम ने व्यापार प्रारम्भ किया = 20000
यहाँ पर राम कंपनी का मालिक है वह कंपनी को कॅश दे रहा है और कंपनी को कॅश प्राप्त हो रहा है
इसलिए Capital A/c Cr होगा और Cash A/c Dr होगा
Create ledger ( CapitalA/c→Under→Capital Account)
How to Passing Entry of All Vouchers in Tally (Hindi)


F5 Payment Voucher→

जब हम किसी व्यक्ति या संस्था से उधार माल खरीदते है और जब हम उसका पेमेंट करते है तब F5 payment voucher का प्रयोग करते है
Or
किसी भी प्रकार का पेमेंट, जैसे सैलरी ,शॉप रेंट ,कार रेंट ,फ़ोन विल आदि की एंट्री F5 Payment voucher में की जाती है
अमन का हिसाब चुकता किया-2000

जब आप ने अमन से माल खरीदा होगा तब आपको एक अमन नाम का लेजर बनाना होगा
Aman→Under→Sundry Creditor
How to Passing Entry of All Vouchers in Tally (Hindi)


F5 Payment Voucher→सैलरी दी =500



F4 Countra Voucher→

बैंक में खता खुलवाया 1000 या बैंक में खता पैसा जमा किया 1000


F4 Countra Voucher→

बैंक से कॅश निकला =100


F8 Sales Voucher→

Cash Sales No Item


F8 Sales Voucher→

Credit Sales With Item


F8 Sales Voucher→

Bank Sales With Item


F9 Purchase Voucher→

Cash Purchase No Item

F9 Purchase Voucher→

Debit Purchase With Item

F9 Purchase Voucher→

Bank Purchase With Item

Ctrl+F8 Credit Note Voucher→

इस वाउचर में Sales Return की एंट्री करते है
अब आपको डेबिट और क्रिडेट नोट वाउचर को इनेबल करना होगा
Press F11→Press F1→
जैसे Arvind ने माल वापिस किया 1550

Ctrl+F Debit Note Voucher→

इस वाउचर में Purchase Return की एंट्री करते है
रावेन्द्र ने माल वापिस किया 1550

Show More Show Less