What is GST? जी एस टी क्या है?
जीएसटी यानी Goods And Services Tax , हिन्दी में हम इसे वस्तु एवं सेवा कर के नाम से जानते हैं। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह भी एक किस्म का Tax है जोकि वस्तुओं और सेवाओं के Consumption पर लगता है। अब आप जो भी सामान खरीदेंगे या सेवाएं प्राप्त करेंगे, उन पर आपको GST नाम का टैक्स भरना है। यह देश भर में वस्तुओं और सेवाओें की बिक्री पर लगने वाले तमाम तरह के Central और राज्य स्तरीय Taxes के स्थान पर लागू हो गया है ।
What is GST? जी एस टी क्या है? - Tally With GST in Hindi |
Types Of GST | जी एस टी के प्रकार
GST के ये तीन प्रकार होते है
CGST - Central Goods and Servise Tax
SGST - State Goods and Servise Tax
IGST - Integrated Goods and Servise Tax
Types of GST - Tally With GST |
CGST & SGST
एक राज्य में होने वाले लेन - देन पर CGST और SGST कर लगता है
IGST
IGST का प्रयोग एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच लेन -देन के लिए किया जाता है जैसे हमरी कंपनी उत्तेर प्रदेश की है और हम माल दिल्ली से खरीदते है तो IGST का प्रयोग करते है
GST
Tally
Tally ERP 9
Related Posts
Show More Show Less