-->

How to Create, Delete and Alter ledger - लेजर बनाएं, डिलीट और आल्टर कैसे करें

How to Create, Delete and Alter ledger - लेजर बनाएं, डिलीट और आल्टर कैसे करें


How to Create Ledger - लेजर कैसे बनायें
loss a/c इनके अतिरिक्त यूजर्स नए लेजर्स भी बना सकते है। जर्नल एंट्रीज़ करने से पहले हमे लेजर बनाने होते है लेजर एक तरह के अकाउंट होते है, जिनकी मदद से हम वाउचर एंट्री करते है
Gateway of tally→ Account info →Single Ledger →Create
इस प्रकार से आप सभी लेजर बना सकते हो

How to Delete And Alter ledger - लेजर डिलीट और आल्टर कैसे करें
लेज़र में किसी भी इंफॉर्मेशन को परिवर्तित करने के लिए या डिलीट करने के लिए मेन्यू से alter को सिलेक्ट करते हुए हम सिंगल अथवा मल्टीप्ल लेज़र को परिवर्तित या डिलीट कर सकते हैं। लेज़र तैयार करने के बाद अगर आपको इसमें बदलाव या डिलीट करना है तो Single and Multiple Ledger से alter को सिलेक्ट करे
Gateway of tally→ Account info →Single Ledger →Alter

यहाँ पर आप अपने लेजर में कोई भी चेंजिंग कर सकते हो
अगर आप को अपना लेजर डिलीट करना है तो Alt +Del को दबाना होगा
अब आपका लेजर डिलीट हो जायेगा


Show More Show Less